उम्‍मीदवार NEET SS एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म 12 अक्‍टूबर तक जमा कर सकते हैं. छात्रों को एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म में बदलाव करने का भी मौका मिलेगा. इसके लिये उनके पास 16 से 18 अक्‍टूबर तक का समय होगा.
नई दिल्‍ली. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्‍जामिनेशन (NBE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर NEET SS एप्‍ल‍िकेशन लिंक एक्‍ट‍िवेट कर दी है. सुपर स्‍पेशेएलिटी के लिये आयोजित होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट के लिये आवेदन की प्रक्र‍िया 22 सितंबर से शुरू होकर 12 अक्‍टूबर तक चलेगी. DM/MCh कोर्स में एडमिशन के लिये यह सिंगल एंट्रेंस टेस्‍ट है. नीट सुपर स्‍पेशएलिटी या NEET SS परीक्षा 13-14 नवंबर को होगी.

एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म जमा करने के बाद छात्रों को अपने फॉर्म में बदलाव का मौका भी मिलेगा. अगर उन्‍हें लगता है कि एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म में किसी बदलाव या सुधार की जरूरत है तो वह 16 अक्‍टूबर से 18 अक्‍टूबर तक अपने एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं.

NEET SS Application Form: डायरेक्‍ट लिंक

NEET SS Registration: ऐसे करें आवेदन
1. NBE की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.
2. होमपकेज पर दिये गए रजिस्‍ट्रेशन लिंक पर क्‍ल‍िक करें.
3. एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म भरें और साथ में अपने जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स भी अपलोड करें.
4. ऑनलाइन मोड से ही एप्‍ल‍िकेशन फीस भरें.
5. एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म (NEET SS application form) सबमिट करें.