मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट एमडीएस 2021 काउंसलिंग के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं। मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS) के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के तहत होने वाले रजिट्रशेन अभ्यर्थी एमसीसी की वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। राउंड-1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 अगस्त 2021 को समाप्त हो जाएगी।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में च्वॉइस फिलिंग या लॉकिंग प्रक्रिया 21 अगस्त से 24 अगस्त 2021 तक चलेगी। वहीं सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 25 और 26 अगस्त 2021 को होगी। वहीं काउंसलिंग प्रक्रिया का रिजल्ट 27 अगस्त 2021 को जारी कर दिया जाएगा। सीट अलॉट होने के बाद अभ्यर्थियों को 28 अगस्त से 1 सितंबर 2021 कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।
आपको बता दें कि परीक्षा के आयोजन के सात महीने बाद काउंसलिंग कार्यक्रम जारी किया गया है। परीक्षा के परिणाम की घोषणा 31 दिसंबर 2020 को गई थी।
बैचलर इन डेंटल सर्जरी (बीडीएस) की उपाधि हासिल कर चुके करीब 30,000 अभ्यर्थी देश भर में (एमडीएस की) 6,500 से अधिक सीटों पर दाखिले के लिए पिछले साल 16 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-एमडीएस (मास्टर इन डेंटल सर्जरी) में शामिल हुए थे।