NEET Dress Code 2021 : देश भर के मेडिकल कॉलेजों में स्नातक में प्रवेश के लिए 12 सितंबर को होने वाली नीट यूजी परीक्षा 2021 कानपुर शहर के 32 सेंटरों पर होगी। इसमें 18096 छात्र-छात्राएं बैठेंगे। परीक्षार्थी लंबी आस्तीन वाले कपड़े, ऊंची हील की सैंडल, जूते, बुंदा, बाली, नाक की कील आदि पहन कर परीक्षा नहीं दे सकेंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) सीबीएसई की मदद से इसका आयोजन कर रही है। नगर में भी कोविड प्रोटोकॉल के तहत यह परीक्षा कराई जाएगी। 02 से 05 बजे तक होने वाली इस परीक्षा में छात्र-छात्राओं को दो घंटा पहले सेंटर पर पहुंचना होगा।

इन चीजों को साथ न ले जाएं
कोई भी वस्तु जैसे पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित), कागज के टुकड़े, ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल बॉ़क्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, कलम, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, रबर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर, मोबाइल, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, बटुआ, गॉगल्स, हैंडबैग्स, बेल्ट, टोपी, घड़ी, कंगन, कैमरा, आभूषण, धातु की वस्तुएं, माइक्रो चिप और कोई भी खाद्य सामग्री साथ नहीं ले जा सकते।

पेपर का ऐसा होगा पैटर्न
फिजिक्स, केमिस्ट्री, जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान के चार पेपर होंगे। सभी में दो खंड होंगे। पहले खंड में 35 प्रश्न और दूसरे खंड में 15 में से 10 सवाल हल करने होंगे। सभी चार अंक के होंगे। गलत जवाब पर एक अंक काटा जाएगा।

NEET Admit Card 2021 : Direct Link

ये जरूर साथ ले जाएं
प्रवेशपत्र जिस पर पासपोर्ट साइज का फोटो चिपका हो। एक अतिरिक्त फोटो। कोई वैध मूल प्रमाणपत्र। एक पोस्टकार्ड चार गुणा छह का फोटो जो प्रवेशपत्र के साथ डाउनलोड किए गए प्रपत्र पर चिपकाना होगा। इसे कक्ष निरीक्षक को सौंपना होगा। इसके बिना किसी को प्रवेश नहीं मिल सकेगा।