NEET 2021 news: नीट 2021 परीक्षा 12 सितंबर को होनी है। अगर आप इसकी तैयारी कर रहे हैं, तो नीट (NEET) से जुड़े इन संकेतों को भी जान लीजिए।
NEET 2021 Updates: मेडिकल के यूजी कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा नीट 2021 (NEET 2021) का आयोजन 12 सितंबर को होने वाला है। देशभर के मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस (MBBS), बीडीएस (BDS) और नर्सिंग (BSC Nursing) में एडमिशन के लिए यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाएगी। नीट एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने के लिए नीट रजिस्ट्रेशन करेक्शन विंडो neet.nta.nic.in पर ओपन है। आप 14 अगस्त दोपहर 2 बजे तक करेक्शन कर सकते हैं।

लाखों स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है। आप सभी एग्जाम की तैयारियां तो कर ही रहे होंगे। लेकिन अगर आप नीट एग्जाम 2021 (NEET Exam 2021) में शामिल होने जा रहे हैं, तो इस परीक्षा से जुड़े अहम संकेतों को भी जरूर जान लें। ये संकेत एग्जाम से लेकर नीट काउंसलिंग (NEET Counselling 2021) और एडमिशन तक में आपके काम आयेंगे।

NEET Abbreviations: ऐसे 23 शॉर्ट फॉर्म जो शायद आप न जानते हों
AACCC – आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी
AFMC – आर्म्ड फोर्सेज़ मेडिकल कॉलेज
AIIMS – ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़
AMU – अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
BAMS – बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी
BHMS – बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी
BoGGCH – बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ऑफ सेंट्रल काउंसिल ऑफ होम्योपैथी

ये भी पढ़ें : NEET 2021: खुशखबरी! इस राज्य में 11 नये मेडिकल कॉलेज, MBBS की 1650 सीटें बढ़ेंगी

BSMS – बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी
BUMS – बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी
CCIM – सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन
DCI – डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया
DGHS – डायरेक्टरेट जेनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज़
ESIC – एंप्लॉयीज़ स्टेट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन
GGSIPU – गुरु गोविंद सिंर इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी
INI – इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपॉर्टेंस
JIPMER – जवाहरलाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च