NEET 2021 Exam Centre City NTA: नीट यूजी 2021 परीक्षा (NEET UG 2021) के अभ्यर्थियों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जरूरी सूचना जारी की है। जिन स्टूडेंट्स ने नीट 2021 के लिए अप्लाई किया है, वे अब अपनी परीक्षा के शहर का पता लगा सकते हैं। इसके लिए एनटीए ने ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर नीट 2021 एग्जाम सेंटर सिटी चेक करने का लिंक एक्टिव किया है। वह लिंक इस खबर में आगे दिया गया है।

आपकी नीट परीक्षा का केंद्र किस शहर में होगा, यह पता करने के लिए आगे दिये गये नीट 2021 एग्जाम सेंटर सिटी डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें। नया पेज खुलेगा। यहां अपना नीट एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और स्क्रीन पर दिख रहा सिक्योरिटी पिन भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें। परीक्षा केंद्र के शहर का नाम डिस्प्ले हो जाएगा।

नीट यूजी 2021 एग्जाम का आयोजन देश के कुल 198 शहरों में किया जा रहा है। परीक्षा 12 सितंबर 2021 को कुल 13 भाषाओं में होनी है। हालांकि देशभर से स्टूडेंट्स नीट एग्जाम 2021 की डेट एक बार फिर पोस्टपोन करने की मांग कर रहे हैं। सीबीएसई इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट समेत कई नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम्स आसपास होने के कारण यह मांग की जा रही है। हालांकि एनटीए ने इस बारे में कोई सूचना नहीं दी है।