Kishore Vaigyanik Protsahan Yojana (KVPY 2021): अगर साइंस आपका फेवरेट सब्जेक्ट है, इसमें आपका इंटरेस्ट है, तो भारत सरकार की किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY) आपके लिए है। सिर्फ एक केवीपीवाई परीक्षा देकर आप सालों तक हर महीने स्कॉलरशिप पा सकते हैं। केवीपीवाई 2021 का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर (IISc Bangalore) द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए अप्लाई करने का अब भी मौका है।
KVPY Eligibility: कौन कर सकता है अप्लाई
यह स्कॉलरशिप/फेलोशिप सिर्फ भारतीय नागरिकों को ही दी जाती है। स्कूल से लेकर कॉलेज तक ये स्टूडेंट्स केवीपीवाई के योग्य हैं-
इस बार कोविड-19 के कारण उन स्टूडेंट्स को भी अप्लाई करने का मौका दिया गया है जिन्होंने इस बार 10वीं की परीक्षा पास की है और 11वीं में साइंस में एडमिशन लेने जा रहे हैं।
इसके अलावा ऐसे स्टूडेंट्स जो साइंस से 12वीं कर रहे हैं, और ग्रेजुएशन भी साइंस से करने की योजना बना रहे हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
कोविड-19 के कारण इस बार उन स्टूडेंट्स को भी केवीपीवाई एग्जाम में शामिल होने का मौका दिया गया है, जिन्होंने इस बार 12वीं की परीक्षा पास की है और साइंस से ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने जा रहे हैं।
किसी भी बेसिक साइंस कोर्स में बैचलर डिग्री या इंटीग्रेटेड यूजी-पीजी कोर्स के फर्स्ट ईयर में पढ़ रहे स्टूडेंट्स केवीपीवाई फेलोशिप के योग्य होंगे। लेकिन अगर आप डिस्टेंस मोड से यह पढ़ाई कर रहे हैं या करने वाले हैं, तो आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा।
KVPY fellowship amount: कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप
एक बार यह परीक्षा पास करने के बाद आपको यूजी और पीजी की पढ़ाई के दौरान हर महीने स्कॉलरशिप मिलती रहेगी। बैचलर डिग्री के तीन साल तक हर महीने 5 हजार रुपये की फेलोशिप राशि मिलेगी। इसके अलावा सालाना 20 हजार रुपये ग्रांट अलग से दिया जाएगा। वहीं, मास्टर डिग्री के दो साल या इंटीग्रेटेड कोर्स कर रहे हैं तो चौथे और पांचवें साल में आपको हर महीने 7 हजार रुपये स्कॉलरशिप और सालाना 28 हजार रुपये ग्रांट मिलेगा।
KVPY application 2021: कैसे करें अप्लाई
केवीपीवाई एग्जाम 2021 के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट kvpy.iisc.ernet.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। अप्लाई करने की अंतिम तारीख पहले 25 अगस्त थी। इसे बढ़ाकर 06 सितंबर 2021 कर दिया गया है। केवीपीवाई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021 का लिंक आगे दिया गया है।
KVPY exam date 2021: केवीपीवाई परीक्षा 2021 का आयोजन 07 नवंबर 2021 को देशभर में किया जाएगा। कोविड-19 के कारण इस बार सिर्फ एप्टीट्यूड टेस्ट के आधार पर ही सेलेक्शन किया जाएगा। कोई इंटरव्यू नहीं होगा।