JEE Advanced 2021 : आईआईटी संस्थानों में प्रवेश दिलाने वाली परीक्षा जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 11 सितंबर 2021 से शुरू होगी। योग्य छात्र jeeadv.ac.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है। परीक्षा का आयोजन 3 अक्टूबर 2021 को दो शिफ्टों में होगा। सुबह 9 से 12 के बीच पेपर-1 और दोपहर ढाई बजे से 5.30 बजे के बीच पेपर-2 होगा।

जेईई एडवांस्ड परीक्षा के जरिए ही देश के प्रतिष्ठित 23 आईआईटी संस्थानों में एंट्री मिलती है। इस बार परीक्षा आईआईटी खड़गपुर द्वारा आयोजित कराई जाएगी। जेईई मेन में बेहतर स्कोर करने वाले सफल अभ्यर्थियों में 2.5 लाख छात्रों को जेईई एडवांस की परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।

शेड्यूल की महत्वपूर्ण तिथियां
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि – 11 सितंबर
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि – 16 सितंबर
एडमिट कार्ड – 25 सितंबर से डाउनलोड कर सकेंगे।
परीक्षा तिथि – 3 अक्टूबर
प्रोविजनल आंसर की – 10 अक्टूबर
रिजल्ट व फाइनल आंसर-की की घोषणा – 15 अक्टूबर
आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि – 15 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2021
आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) की तिथि – 18 अक्टूबर 2021
एएटी रिजल्ट की घोषणा – 22 अक्टूबर 2021

इससे पहले जेईई एडवांस्ड 2021 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 जून से शुरू होनी थी लेकिन इसे कोरोना के चलते टाल दिया गया था। परीक्षा 3 जुलाई को प्रस्तावित थी लेकिन इसे भी स्थगित कर दिया गया है।

जो छात्र 2020 में जेईई मेन्स पास कर चुके हैं और पिछले साल कोविड से संबंधित मुद्दों के कारण जेईई-एडवांस पेपर देने के लिए उपस्थित नहीं हो सके थे, उन्हें सीधे जेईई-एडवांस्ड 2021 परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अनुमति दी जाएगी। यह केवल जेईई-एडवांस 2021 के लिए मान्य होगा और इन उम्मीदवारों को इस साल के उम्मीदवारों से अतिरिक्त माना जाएगा।

पिछले साल तक, उम्मीदवार को जेईई-एडवांस के लिए कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने होते थे, लेकिन इस साल, मानदंड को इस तथ्य पर विचार करते हुए बदल दिया गया है कि कोरोना महामारी की वजह से कक्षा 12वीं की परीक्षाएं रद्द हो गईं थीं। ब्रोशर के अनुसार इस साल जेइई- एडवांस के लिए उम्मीदवार कक्षा 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।